छापेमारी: न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों पर पुलिस के छापे, एडिटर्स गिल्ड ने पुलिस कार्रवाई पर जताई चिंता

  • एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता
  • जांच एजेंसियां स्वतंत्र, वो नियमों के तहत कार्रवाई करती हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-03 14:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने न्यूज वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ के दफ्तर और उससे जुड़े कई पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारी मंगलवार की सुबह कई पत्रकारों के घरों पर पहुंचे और उनके मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर लिए। जानकारी के मुताबिक जिन पत्रकारों पर यह कार्रवाई हुई है उनमें न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, पत्रकार अभिसार शर्मा, औनिंद्यो चक्रवर्ती, भाषा सिंह, उर्मिलेश, व्यंग्यकार संंजय राजौरा आदि का नाम शामिल है।

इनमें से कई पत्रकारों को आतंक निरोधी कानून (यूएपीए) की धाराओं के तहत पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। छापेमारी के दौरान मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। उर्मिलेश के वकील गौरव यादव का कहना है कि वे सुबह 10 बजे से उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें एफआईआर या उनके मुवक्किल पर लगाए गए आरोपों के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले जा रहे हैं”।

एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

एडिटर्स गिल्ड ने बयान जारी कर इस मसले पर चिंता जताई है। गिल्ड ने कहा, “किन्हीं अपराधों की जांच में कठोर कानूनों के तहत डराने धमकाने का सामान्य माहौल नहीं बनना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, असहमति और आलोचनात्मक आवाजों को उठाने पर रोक नहीं लगनी चाहिए”।

जांच एजेंसियां स्वतंत्र, वो नियमों के तहत कार्रवाई करती हैं : ठाकुर

इस मामले में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में कहा, “मुझे स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है, तो उसके ऊपर जांच एजेंसियां काम करती हैं। ये कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपके पास गलत तरीके से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कुछ होगा तो उसके ऊपर जांच एजेंसी कार्रवाई नहीं कर सकती है। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, वो नियमों के तहत कार्रवाई करती हैं”।

Tags:    

Similar News