रेलवे में शुक्रवार से शुरू हो रही नई व्यवस्था, छोटे स्टेशनों के साथ जुड़ेंगे नजदीक के प्रसिद्ध स्थल

  • शुक्रवार से शुरू हो रही नई व्यवस्था
  • छोटे स्टेशनों के साथ जुड़ेंगे नजदीक के प्रसिद्ध स्थल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 16:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. रेलवे में पहली बार छोटे स्टेशन के साथ आसपास के प्रसिद्ध स्थल और बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम जोड़ने का नया और अनोखा प्रयास शुरु किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 21 जुलाई से की जा रही है। इस पहले में पनवेल को मुंबई से जोड़ा गया है।

रेलवे ने इस नई व्यवस्था के लिए 175 लोकप्रिय शहर/क्षेत्र को 725 स्टेशनों के साथ मैप किया है। इन बदलावों को ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट के ट्रैवल प्लानर स्टेशन सर्च में शामिल किया गया है। रेलवे के मुताबिक इन नए प्रयास से यात्रा की बेहतर योजना और वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुकिंग में यात्रा सहजता का अनुभव प्राप्त होगा। इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी, क्योंकि इस नए प्रयोग से यात्रियों को छोटे स्टेशन की लोकेशन को समझने में आसानी होगी। यात्रा की योजना बनाते समय भारतीय रेल न सि र्फ स्टेशन बल्कि सही जगह भी बताएगा। इस पहल में सैटेलाइट सिटी को रेलवे स्टेशनों से जोड़ना भी शामिल है।

Tags:    

Similar News