देश में लागू होगी नई राष्ट्रीय पर्यटन नीति

  • नई राष्ट्रीय पर्यटन नीति लागू करने की तैयारी में केन्द्र
  • राष्ट्रीय पर्यटन नीति का मसौदा तैयार
  • अधिसूचित किए जाने की बाद लागू होगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-04 15:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र सरकार आने वाले दिनों में नई राष्ट्रीय पर्यटन नीति लागू करने की तैयारी में है। पर्यटन मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय पर्यटन नीति का मसौदा तैयार कर लिया है और इस पर अभी परामर्श जारी है। पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्‌डी ने यह जानकारी राज्यसभा में सांसद डॉ अनिल बोंडे के सवाल के लिखित जवाब में दी है।

मंत्री ने इस नीति की विशेषता के बारे में बताया कि इसके तहत देश में पर्यटन का स्थायी, जिम्मेदार तथा समावेशी विकास सुनिश्चित करना, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, पर्यटन क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना और निजी क्षेत्र से निवेश को आकर्षित करना, पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के अवसर सृजित करना तथा कुशल श्रम शक्ति की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। ई पर्यटन नीति कब तक लागू होने के सवाल पर मंत्री ने बताया कि सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने और इसे अधिसूचित किए जाने की बाद लागू होगी।

Tags:    

Similar News