New Delhi News: स्टील कारोबार का विस्तार करने 1,500 करोड़ का निवेश करेगी जिंदल इंडिया

  • 0.6 मिलियन मीट्रिक टन के विस्तार के लिए 1,500 करोड़ रुपए निवेश की घोषणा
  • स्टील कारोबार का विस्तार होगा
  • बड़ा निवेश करेगी जिंदल इंडिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-22 14:17 GMT

New Delhi News : जिंदल इंडिया ने अपनी मौजूदा सालाना क्षमता में 60 फीसदी यानि 0.6 मिलियन मीट्रिक टन के विस्तार के लिए 1,500 करोड़ रुपए निवेश की घोषणा की है। कंपनी की मौजूदा क्षमता 1 मिलियन मीट्रिक टन सालाना है। इस नई उत्पादन क्षमता का संचालन वित्त वर्ष 2025 में शुरू होगा और वित्त वर्ष 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके तहत कोटेड फ्लैट प्रोडक्ट्स, पाईपों एवं क्रैश बैरियर्स पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। क्षमता विस्तार के तहत कोटेड फ्लैट प्रोडक्ट्स के लिए नई लाईन्स शामिल की जाएंगी।

इस निवेश से क्रैश बैरियर प्रोडक्ट्स और पाईप प्रोडक्ट्स, खासतौर पर निर्माण सेक्टर के लिए हॉलो सेक्शन पाईप्स की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। इससे कोटेड फ्लैट प्रोडक्ट्स की उत्पादन क्षमता में 60 फीसदी, पाईप प्रोडक्ट्स की उत्पादन क्षमता में 40 फीसदी और क्रैश बैरियर सेगमेन्ट में 75 फीसदी सुधार लाया जा सकेगा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमारा विस्तार इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। ये सभी प्रयास आयात पर निर्भरता कम करने तथा इनोवेशन और विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं"। गौरतलब है कि 18,000 करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर के साथ इस ग्रुप का पोर्टफोलियो पैकेजिंग फिल्म, एनर्जी एवं स्टील प्रोडक्ट्स में फैला है। 

Tags:    

Similar News