New Delhi News: 122 वीं जयंती समारोह में मनोहर लाल ने कहा - जयप्रकाश के विचार आज भी हैं प्रासंगिक

  • जेपी के सामने सरकार को घुटने टेकने पड़े थे - आरके सिन्हा
  • 122 वीं जयंती समारोह में मनोहर लाल की शिरकत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-11 15:52 GMT

New Delhi News :केंद्रीय ऊर्जा और नगर विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समरस समाज के हिमायती थे। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितना उस समय थे। जेपी ऐसे राजनेता थे जो देश की आजादी और आजाद भारत में सरकार की तानाशाही के खिलाफ जेल गए। खट्टर शुक्रवार को यहां बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित जेपी उद्यान में राष्ट्रीय संगत पंगत द्वारा आयोजित जयप्रकाश की 122 वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जेपी ने जीवनभर समाज की खुशहाली के लिए काम किया। 1975 में जब लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगी तो जेपी 73 वर्ष की आयु में भी युवा जोश के हुंकार के साथ उठ खड़े हुए और तब की तानाशाही सरकार को उखाड़ कर ही दम लिया।

जेपी के सामने सरकार को घुटने टेकने पड़े थे : आरके सिन्हा

इस अवसर पर राष्ट्रीय संगत पंगत के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ आर के सिन्हा ने कहा कि देश के महान नेता होते हुए भी कभी किसी विधानसभा या लोकसभा में नहीं गए। लेकिन राजनीति में उनका कद इतना बड़ा था कि जब इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई तो पूरे देश को एकजुट करके ऐसा माहौल तैयार किया कि सरकार को घुटने टेकने पड़े और सत्ता गंवानी पड़ी।

Tags:    

Similar News