New Delhi News: हरियाणा में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में बोले राहुल- स्थानीय नेताओं ने निजी हितों को रखा था ऊपर

  • हुड्‌डा और सैलजा बैठक से नदारद
  • राहुल गांधी ने स्थानीय नेेताओं से नाराजगी जताई
  • स्थानीय नेताओं ने निजी हितों को ऊपर रखा था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-10 13:48 GMT

New Delhi News : हरियाणा चुनाव में मिली हार के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरूवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने स्थानीय नेेताओं से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने निजी हित को पार्टी हित से ऊपर रखा। बैठक में हार पर मंथन के लिए एक तथ्यान्वेषी समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल कांग्रेस हरियाणा में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी। लेकिन नतीजे इसके विपरीत रहे। लिहाजा असहज पार्टी नेतृत्व ने आज स्थानीय नेताओं को मिलकर काम नहीं करने के लिए क्लास लगाई है। सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि स्थानीय नेताओं ने चुनाव में अपने हित को ऊपर रखा और पार्टी हित को नीचे रखा। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि आलाकमान इस हार के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा और कुमारी सैलजा के बीच उपजे मतभेद को भी प्रमुख कारण माना है।

हुड्‌डा और सैलजा बैठक से नदारद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई समीक्षा बैठक में श्री खड़गे, राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान, हरियाणा के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत आदि मौजूद रहे। हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया बैठक में ऑनलाइन जुड़े। दिलचस्प यह कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा और पार्टी सांसद कुमारी सैलजा बैठक में नहीं पहुंचे। शायद उन्हें बुलाया ही नहीं गया। बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि इस बैठक में हरियाणा के चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई। सभी को पता है कि नतीजे अप्रत्याशित थे। एग्जिट पोल और असल नतीजो में जमीन और आसमान का फर्क था। अलग अलग कारण क्या हो सकते हैं, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आगे के कदमों की जानकारी बाद में दी जाएगी।


Tags:    

Similar News