देश में नशीली दवाओं का न तो व्यापार और ना ही देश को इसका माध्यम बनने देंगे-गृह मंत्री शाह

  • नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी
  • जीरो टॉलरेंस की नीति
  • देश को इसका माध्यम बनने देंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 15:50 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जो नीति अपनाई है उसके सफल परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि देश में नशीली दवाओं का व्यापार नहीं होने दिया जाएगा और ना ही भारत के माध्यम से ड्रग्स को विश्व में कहीं बाहर जाने दिया जाएगा।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सोमवार को अपने संदेश में गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी प्रमुख एजेंसियां, विशेषकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो निरंतर अपनी जंग जारी रखे हुए है। ड्रग्स के खिलाफ हमारी इस व्यापक और समन्वित लड़ाई का ही असर है कि जहां 2006-13 में 768 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई, वहीं 2014-22 में यह लगभग 30 गुना बढ़कर 22 हजार करोड़ हो गई। नशे का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ पहले के मुकाबले 181 प्रतिशत अधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि जून 2022 में जब्त किए ड्रग्स का दोबारा इस्तेमाल रोकने के लिए एक विनिष्टीकरण अभियान जिसमें अब तक देशभर में लगभग 6 लाख किलो जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News