सुविधाएं: नम्मा यात्री ने दिल्ली में शुरू की ऑटो रिक्शा सेवा, रैपिडो को मिलेगी टक्कर
- जीरो कमीशन ऐप से ओला
- तीन महीने में 50,000 ड्राइवरों को जोड़ने का है लक्ष्य
- 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ओला, उबर, रैपिडो जैसी ऑटो रिक्शा सेवा प्रदाता कंपनियों को अब कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यह टक्कर उन्हें दक्षिण भारत की कंपनी ‘नम्मा यात्री’ से मिलने वाली है, जिसने मंगलवार को दिल्ली में अपनी ऑटो सेवा की शुरूआत की। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ओएनडीसी नेटवर्क के साथ मिलकर शुरू की गई नम्मा यात्री ऑटो सेवा ऐप का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर परिवन मंत्री ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जीरो कमीशन ऐप के साथ काम करती है और ऑटो चालकों की कमाई सीधे उनकी जेब में जाती है। नम्मा यात्री की शुरूआत के बाद अब ड्राइवरों और कंपनी के बीच कमीशन को लेकर विवाद नहीं होगा। ओएनडीसी के सीईओ टी कोशी ने कहा कि नम्मा यात्री के माध्यम से हम दिल्ली की सड़कों पर भरोसेमंद एवं सुविधाजनक ऑटो सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं।
जस्टपे के चीफ ग्रोथ ऑफिसर शान एमएस ने कहा कि नम्मा यात्री केवल एक सेवा नहीं है, बल्कि ड्राइवरों, उपभोक्ताओं और पूरे समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता भी है। बता दें कि नम्मा यात्री जस्पे टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित भारत का प्रमुख ओपपन मोबिलिटी ऐप है।
तीन महीने में 50,000 ड्राइवरों को जोड़ने का है लक्ष्य
नम्मा यात्री के साथ दिल्ली में 10,000 से अधिक ड्राइवर जुड़े हुए हैं और कंपनी ने अगले तीन महीने में 50,000 से अधिक ड्राइवरों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। टी कोशी ने कहा कि ड्राइवरों के लिए शून्य उत्सर्जन ऐप का उद्देश्य आधुनिक समाधानों के माध्यम से फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी में सुधार लाना है। आने वाले महीनों में ऐप ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को स्थायी एंव मल्टी मॉडल बनाने में योगदान देगा।
वर्ष 2020 में कोच्चि में यात्री के रूप में लॉन्च हुआ नम्मा यात्री ऐप ओएनडीसी नेटवर्क में बंगलुरू, हैदराबाद, मैसूर जैसे 7 शहरों में अपना संचालन करता है। भारत की प्रमुख पेमेंट कंपनी जस्टपे टेक्नोलॉजी द्वार समर्थित यह ऐप 1.7 लाख से अधिक ड्राइवरों, 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।