एमएस धोनी बने स्वराज ट्रैक्टर्स के ब्रांड एंबेसडर, 40-50 एचपी श्रेणी में नई रेंज पेश
- धोनी बने स्वराज ट्रैक्टर्स के ब्रांड एंबेसडर
- 40-50 एचपी श्रेणी में नई रेंज पेश की गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महिन्द्रा समूह के स्वराज ट्रैक्टर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने शुक्रवार को 40 से 50 एचपी श्रेणी में ट्रैक्टरों की नई रेंज भी पेश की। इसकी शुरूआती कीमत 6.9 लाख रूपये है। इस अवसर पर एम एंड एम के फार्म एक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि नए स्वराज में काफी पावरफुल इंजन, बेहतर क्षमता के साथ बिल्कुल नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। नई रेंज भारत के तेजी से बढ़ते और प्रमुख 40-50 सेगमेंट में स्वराज के उत्पाद पोर्टफोलियो की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए तैयार है। सिक्का ने कहा कि हरित क्रांति में अपनी अहम भूमिका निभाने और भारत के पहले स्वदेशी ट्रैक्टर के लिए प्रसिद्ध नई स्वराज रेंज भारत के कृषि मशीनीकरण को आगे बढ़ाने और भारतीय किसानों की बढ़ती आवश्यकताओं केा पूरा करने के लिए स्वराज ट्रैक्टर्स के समर्पण का प्रतीक है। इस नई ट्रैक्टर रेंज के माध्यम से हम बेहतर मशीनीकरण के लिए नवीनतम सुविधाओं और प्रौद्योगिकी की पेशकश कर रहे हैं।
6.9 लाख से 9.95 लाख के बीच है कीमत
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चह्वाण ने कहा कि नई स्वराज रेंज अब पूरे भारत में सभी स्वराज डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.9 लाख रूपये से लेकर 9.95 लाख रूपये तक है। उन्होंने कहा कि इन ट्रैक्टरों पर छह साल की वारंटी है, जो गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति स्वराज ट्रैक्टर्स के अटूट समर्पण को रेखांकित करती है।