निशाना: सांसद प्रतापगढ़ी ने कहा - गिरिराज सिंह के होठों पर लगा दें फेवीक्विक

  • राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता प्रतापगढ़ी का तंज
  • गिरिराज सिंह के होठों पर लगा दें फेवीक्विक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-01 14:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मदरसों पर दिए बयान के लिए केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह को निशाने पर लिया है। उन्होंने भाजपा को सलाह दी है कि वो अनर्गल बयानबाजी करने वाले अपने नेताओं के होठों पर फेवीक्विक लगा दे। दरअसल गिरिराज सिंह ने कहा था कि बिहार में अवैध रूप से मदरसे चल रहे हैं। बिहार सरकार को ऐसे मदरसों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। केन्द्रीय मंत्री के इसी बयान पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वो टीवी पर आने की चाहत में अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओं के होठों पर तत्काल फेवीक्विक लगाए, ताकि ये नेता ऊलूल-जलूल और अनर्गल बयान न दे सकें। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय सालों से मदरसों की जांच कर रहा है। ऐसे में उसे बताना चाहिए कि जांच में क्या मिला?

‘चार राज्यों में हम बना रहे सरकार’

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के संदर्भ में उन्होंने दावा किया कि पांच में से चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है। 4 दिसंंबर को विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी है। महाराष्ट्र में मौलाना आजाद आर्थिक विकास मंडल का बजट 500 करोड़ करने को लेकर सांसद प्रतापगढ़ी ने कहा कि ये सब सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित है, जमीन पर इसका कुछ असर नहीं दिखेगा।

Tags:    

Similar News