उठा सवाल: भाजपा सांसद बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सांसद अली ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
- मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का किया आग्रह
- सांसद अली ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के नए संसद (लोकसभा) में चर्चा के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने और मामले में जांच का आदेश देने का आग्रह किया है। अली ने पत्र में लिखा है कि चंद्रयान-3 की सफलता के विषय पर गुरुवार को चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद बिधूड़ी ने लोकसभा में उनके खिलाफ भडवा, कटुवा, आंतकवादी और उग्रवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। अली ने कहा है कि वह बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते है। आपसे आग्रह है कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो।
क्या आरएसएस की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है?
सांसद दानिश अली ने सांसद बिधूड़ी के इस असंवैधानिक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर आरएसस और भाजपा पर भी निशाना साधा। रमेश बिधूड़ी की भद्दी गाली पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों से सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा है कि क्या आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रयोगशाला में यहीं सिखाया जाता है? आपका एक कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोचकर भी रूह कांप जाती है।