75 हजार से अधिक किसानों ने अपनी आय दोगुना से अधिक बढ़ाई
- किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
- 75 हजार से अधिक किसानों ने आय दोगुना से अधिक बढ़ाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य तय करने वाली केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि उसके द्वारा कृषि क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं के कार्यान्वयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से किसानों की आय बढ़ने के उल्लेखनीय परिणाम मिले हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा जारी एक पुस्तक के हवाले से लोकसभा में बताया है कि 75,000 किसानों ने अपनी आय दोगुना से अधिक बढाई है।
सांसद राहुल शेवाले और डॉ प्रीतम मुंडे ने मंगलवार को लोकसभा में कृषि और किसानों पर व्यय को लेकर सवाल पूछा था। इसके लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने यह जानकारी दी है। मंत्री ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि और किसानों पर कुल 6,48,693 करोड़ रुपये खर्च किए। इनमें उर्वरक सब्सिडी पर 225220 करोड़, खाद्य सब्सिडी पर 287194 करोड़, कृषि और संबद्ध गतिविधियां (पीएम-किसान को छोड़कर) 76,279 और पीएम किसान पर 60000 करोड़ रुपये शामिल है।
इसके अलावा कृषि क्षेत्र के लिए संस्थागत ऋण में वर्ष 2013-14 में 7.3 लाख करोड़ रूपये बढोतरी की थी, ताकि इसे वर्ष 2023-24 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाया जा सके। मंत्री ने बताया कि इन योजना के सकारात्मक कार्यान्वयन की दिशा में किए गए प्रयासों से किसानों की आय बढाने में उल्लेखनीय परिणाम मिले है।