भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का 17वां दो दिवसीय महासम्मेलन, मोदी करेंगे उद्घाटन
- प्रगति मैदान में आयोजित महासम्मेलन
- भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का 17वां दो दिवसीय महासम्मेलन
- मोदी करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय सहकारी आंदोलन के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) का शनिवार से यहां दो दिवसीय सहकारी महासम्मेलन होने जा रहा है। प्रगति मैदान में आयोजित इस महासम्मेलनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्षता केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस महासम्मेलन में देश भर के सहकारी संगठनों के 3500 प्रतिनिधियों के अलावा सात देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसका प्रमुख उद्देश्य सहकारी क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करना तथा भविष्य के लिए एक प्रभावी रोडमैप तैयार करना है। महासम्मेलन का विषय अमृत काल-जीवंत भारत के लिए सहकार से समृद्धि है और इसमें कुल सात सत्र आयोजित किए गए है। 2 जुलाई को इसका समापन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी उपस्थित रहेंगे।
दस साल बाद हो रहे 17वें सहकारी महासम्मेलन का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब नवगठित सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई नई पहल की गई है, जिसमें पैक्स डिजिटलीकरण, नई सहकारी नीति का निर्माण, बीज उत्पादन, जैविक खेती, निर्यात के लिए नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों का गठन आदि शामिल है। कुल सात सत्रों में न केवल इन पहलों बल्कि सहकारी आंदोलन के समक्ष चुनौतियों पर भी मंथन होगा।