ओबीसी में मराठा समुदाय की अलग श्रेणी बनाकर उन्हें 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए
- ओबीसी में मराठा समुदाय की अलग श्रेणी बने
- 12 प्रतिशत आरक्षण मिले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मराठावाडा के मराठाओं को ओबीसी के कुनबी जाति प्रमाणपत्र द्वारा आरक्षण देने के मुद्दे पर मुश्किल में फंसी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अब ओबीसी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इस बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सुझाव दिया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में मराठा समुदाय की अलग से श्रेणी बनाकर उन्हें 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए।
आठवले ने कहा कि ऐसा करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण से कोई छेड़छाड़ न हो। साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर मराठा और ओबीसी समुदाय के बीच कलह की स्थिति निर्माण न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए वे स्वयं प्रयास करेंगे और इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठायेंगे।