फार्मा सेक्टर: मनसुख मांडविया ने लॉन्च की राष्ट्रीय पॉलिसी, कहा- इससे फार्मा-मेडटेक क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
- लॉन्च की राष्ट्रीय पॉलिसी
- फार्मा-मेडटेक क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्र सरकार फार्मा सेकटर में अपना फोकस बढाती दिख रही है। मंगलवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और नवाचार को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय नीति लॉन्च की। इसके जरिए फार्मा क्षेत्र से जुड़े अनुसंधान को कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने इस मौके पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के नारे को दोहराते हुए कहा कि सरकार अनुसंधान के लिए घरेलू उद्योग की फंडिग बढाएगी। फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों का बड़े पैमाने पर उत्पादन बढाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में चार चिकित्सा उपकरण पार्क और गुजरात, हिमाचल और विशाखापट्टणम में तीन बल्क ड्रग पार्क बनाए है, जो इस क्षेत्र को मजबूत करने में मदद करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इस सेक्टर में अनुसंधान, विकास और नवाचार को बढावा देने के लिए अगले 10 साल में करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके बाद इस अनुसंधान को कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। नई नीति के जरिए सभी एजेंसियों में तालमेल बैठाया जाएगा। इसके लिए सरकार एक टास्क फोर्स का गठन करेगी। इसमें दुर्लभ बीमारियों की दवाओं के लिए रिसर्च किया जाएगा। चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया, टीबी जैसी बीमारी की दवा बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इमें इस क्षेत्र में स्वतंत्र हो जाना है कि हमें अपनी महत्वपूर्ण जरुरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े।