लगातार हंगामे से लोक सभा अध्यक्ष बिरला हुए नाराज
- लोक सभा अध्यक्ष बिरला हुए नाराज
- लगातार हंगामे से नाराजगी
- बुधवार को अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन नहीं हुए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। मंगलवार को लोकसभा में हुए जबर्दस्त हंगामे से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला काफी आहत हैं। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए वे बुधवार को अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन नहीं हुए।
जानकारी के मुताबिक पक्ष और विपक्ष दोनों से अपनी नाराजगी जताते हुए श्री बिरला ने कहा कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं होता है, तब तक वे अध्यक्ष के आसन पर नहीं बैठेंगे। दरअसल मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश किए जाते समय विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था। सदस्य न केवल वेल में आ गए थे, बल्कि उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष के आसन की तरफ पर्चे भी फेंके थे। इस दौरान सत्तापक्ष के सांसदों ने भी हंगामा किया। बिरला ने कहा कि उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है। सदन में मर्यादा कायम रखना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परंपराओं के विपरीत है।