महत्वपूर्ण योगदान: किसानों, उपभोक्ताओं व पर्यावरण के लिए श्री अन्न से असंख्य लाभ - मुंडा

  • आसियान-भारत श्री अन्न महोत्सव में बोल रहे थे कृषि मंत्री
  • किसानों, उपभोक्ताओं व पर्यावरण के लिए श्री अन्न से असंख्य लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-14 11:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि श्री अन्न किसानों, उपभोक्ताओं व पर्यावरण के लिए असंख्य लाभ प्रदान करते हैं एवं वैश्विक खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह बात उन्होंने आसियान-भारत श्री अन्न महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कही। दो दिवसीय श्री अन्न महोत्सव का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और श्री अन्न एवं श्री अन्न आधारित उत्पादों के लिए वृहद बाजार स्थापित करना है। मुंडा ने कहा कि आज का कार्यक्रम श्री अन्न की जीवंंतता और कृषि एवं पोषण को बदलने में उनकी अपार क्षमता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि टिकाऊ कृषि और पोषण सुरक्षा के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गहरी समझ वैश्विक एजेंडे में श्रीअन्न को सबसे आगे रखने में भारत की सक्रिय प्रगति के पीछे प्रेरणा शक्ति रही है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों की स्थिति में श्री अन्न की महत्ता और भी बढ़ जाती है। श्री अन्न न केवल समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के वाहक हैं, बल्कि एक ऐसा सतत समाधान भी पेश करते हैं जो हमारी वर्तमान चिंताओं से मेल खाता है।

Tags:    

Similar News