पीएम को पत्र: सरकार किसानों को आरक्षण और एमएसपी की कानूनी गारंटी दे - वीएम सिंह

  • वीएम सिंह की केंद्र से मांग
  • सरकार किसानों को आरक्षण और एमएसपी की कानूनी गारंटी दे
  • पीएम को पत्र लिखा
  • किसानों के बच्चे पलायन को हैं मजबूर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-15 15:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. किसान नेता और एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीएम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सरकार से देश के कृषक समदुाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग फिर से की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से जुड़ी इन दोनों अहम मांगों को 4 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराए। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में श्री सिंह ने कहा कि खेती आज घाटे का साैदा बन गई है। किसान परिवारों के बच्चे खेती करने की बजाए शहरों की ओर पलायन करने लगे हैं। पिछले दो दशकों में 4-5 लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली है। ऐसे में सरकार किसान समुदाय को शिक्षा, प्रशासनिक नौकरियों तथा संसद व विधानसभाओं में कम-से-कम 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान करे। किसान नेता ने कहा कि सरकार यह तो कहती है कि ‘एमएसपी था’ और ‘एमएसपी रहेगा’, लेकिन किसानों को इसकी गारंटी अब तक नहीं मिली है। दूसरी ओर सरकार ने उद्योगपतियों के लिए एमएसपी (मिनिमम सेलिंग प्राइस) की गारंटी दी है।

Tags:    

Similar News