पहली बार भारत में होगी अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन की आमसभा
- अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन की आमसभा
- पहली बार भारत में होगी आमसभा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के 128 साल के इतिहास में पहली बार आईसीए के वैश्विक बोर्ड, महासभा और एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत में होगा। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन अगले साल जून में दिल्ली में आयोजित होगा। यह सम्मेलन कराने का निर्णय आईसीए के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से लिया।
जानकारी के मुताबिक ब्रुसेल्स में चल रही आईसीए के निदेशक मंडल की बैठक के दौरान इफको के प्रबंधन निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने भारत में प्रतिष्ठित बैठक की मेजबानी का प्रस्ताव रखा, जिसका निदेशक मंडल ने अनुमोदन किया। डॉ अवस्थी ने बताया कि भारत में अाईसीए महासभा और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करना इफको और भारत में सहकारी व्यवसायों के लिए गर्व का क्षण है। यह भारतीय सहकारी क्षेत्र में हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे सहकारी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, जहां भारतीय सहकारी समितियां वैश्विक व्यवसायों में शामिल हो सकेंगी।