नई दिल्ली: डॉ पवार ने की नीट पीजी कट-ऑफ परसेंटाइल जीरो करने के फैसले की तारीफ

  • ज्यादा से ज्यादा बच्चों को डॉक्टर बनने का मिलेगा मौका
  • मांडविया पर बेटी के लिए नियमों में बदलाव करने के आरोप बेबुनियाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-29 15:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग में सभी वर्गों की कटऑफ को घटाकर क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल जीरो करने के फैसले की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पर अपनी बेटी को एडमिशन दिलाने के लिए नियमों में बदलाव करने के आरोपों का खंडन किया और इसे बेबुनियाद बताया।

राज्य मंत्री डॉ पवार ने स्वयं को इस फैसले का हिमायती बताते हुए कहा कि इस फैसले के बाद नीट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर साल पीजी में हजारों सीटों खाली रह जाती हैं। उसे भरने के लिए आखिरी राउंड में जीरो पर्सेंटाइल करना एक सकारात्मक प्रयास है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने अपनी बेटी को प्रवेश देने के लिए पर्सेंटाइल कम करने को इस बात से जोड़ना गलत बात है। हमें इस फैसले का स्वागत करना चाहिए

Tags:    

Similar News