आग्रह: चुनाव अभियान गतिविधियों में सिंगल यूज प्लास्टिक का ना करें इस्तेमाल
- चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से आग्रह
- सिंगल यूज प्लास्टिक का ना करें इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से अपनी चुनाव अभियान गतिविधियों में केवल पर्यावरण अनुकूल सामग्री का इस्तेमाल करने और सिंगल यूज प्लास्टिक तथा गैर-जैव अपघटनीय सामग्री से बचने का आग्रह किया है।
चुनाव आयोग ने पर्यावरण की रक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के हित में चुनाव प्रचार का आग्रह करते हुए सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों को चुनाव को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के निर्देश जारी किए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी सभी संबंधित पक्षों से इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों की निगरानी करने को कहा है।