ट्वीट: गौमूत्र वाले अपने बयान पर डीएमके सांसद ने मांगी माफी
- डीएमके सांसद का ट्वीट
- कोई भी गलत भावना नहीं थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने गौमूत्र वाले अपने बयान पर हुए हंगामे के बाद आखिरकार माफी मांग ली है। डीएमके सांसद ने ट्वीट किया, मैंने एक शब्द का इस्तेमाल अनुचित तरीके से किया है। इसके उपयोग के पीछे मेरी कोई भी गलत भावना नहीं थी। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने कहा कि बयान को पहले ही कार्यवाही से हटा दिया गया है और आपने खेद जता दिया है, मामला खत्म हो गया। इसके पहले लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि सेंथिल कुमार के कल का बयान सहीं नहीं था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस बयान को गंभीरता से लिया है और सांसद को चेतावनी भी दी है। दरअसल मंगलवार को सेंथिल कुमार ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक चर्चा के दौरान कहा था कि इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के गौमूत्र वाले राज्यों में है। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इस पर माफी की मांग की थी।