देसाई संभालेंगे पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार

  • देसाई संभालेंगे कार्यभार
  • पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-31 14:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष वी देसाई शुक्रवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। 1989 बैच के आईआईएस अधिकारी श्री देसाई भारत सरकार के प्रधान प्रवक्ता भी होंगे। इस समय वे केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के प्रधान महानिदेशक हैं। देसाई को राजेश मल्होत्रा की जगह पीआईबी का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया है। श्री मल्होत्रा गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए। देसाई मुंबई में पीआईबी के पश्चिमी जोन के महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

सरकार ने भारत के समाचारपत्र पंंजीयक (आरएनआई) के प्रेस रजिस्ट्रार पद पर तैनात धीरेन्द्र ओझा को केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) का नया महानिदेशक बनाया है। श्री ओझा भी शुक्रवार को ही सीबीसी के महानिदेशक पद का कार्यभार संभालेंगे। वे मनीष देसाई की जगह लेंगे। धीरेन्द्र ओझा की जगह आरएनआई के नए प्रेस रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए भूपेन्द्र कैंथोला भी शुक्रवार को नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। कैंथोला इस समय पीआईबी के पूर्वी जोन के महानिदेशक हैं। इसके पहले वे फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक पद पर भी काम कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News