16 को हैदराबाद में होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, 17 सितंबर को पार्टी करेगी जनसभा

  • हैदराबाद में कार्यसमिति की बैठक
  • पार्टी करेगी जनसभा
  • कांग्रेस को उर्वर दिख रही तेलंगाना की जमीन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-04 14:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 सितंबर को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। नवगठित सीडब्ल्यूसी की यह बैठक हैदराबाद में होगी। यह जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां दी। उन्होंने बताया कि अगले दिन यानी 17 सितंबर को विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के निकट एक विशाल जनसभा भी आयोजित होगी। उन्होंने कहा, “तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर हम हैदराबाद के पास एक विशाल रैली आयोजित करेंगे, जहां हम तेलंगाना के लिए 5 गारंटी की घोषणा करेंगे”। इस रैली के बाद कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों, आमंत्रित नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के प्रमुखों और विधायक दल के नेताओं के काफिले को तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक का दौरा करने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। संगठन महासचिव ने कहा कि 18 सितंबर को मौजूदा सांसदों के अलावा सभी नेता व कार्यकर्त्ता बैठक करेंगे और सुबह घर-घर जाकर बीआरएस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बांटेंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे ने पिछले 20 अगस्त को कांग्रेस कार्यसमिति का गठन किया था, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

कांग्रेस को उर्वर दिख रही तेलंगाना की जमीन

कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए हैदराबाद को जानबूझकर चुना है। दरअसल पार्टी को तेलंगाना की मौजूदा सियासी हालात अनुकूल लग रहे हैं। पार्टी का मानना है कि तेलंगाना में बीआरएस के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर है, जिसका फायदा कांाग्रेस को मिलेगा। हालांकि भाजपा को भी तेलंगाना से उम्मीदे है। इसीलिए भाजपा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में कर चुकी है। लेकिन कांग्रेस को वहां भाजपा के मुकाबले अपनी जमीन उर्वर दिख रही है।

Tags:    

Similar News