देश के 30 ईएसआईसी अस्पतालो में कीमोथेरेपी सेवा शुरू

  • बीमित श्रमिकों को कैंसर का आसानी से मिल सकेगा उपचार
  • ईएसआईसी अस्पतालो में कीमोथेरेपी सेवा शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-31 14:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरूवार को देश भर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह शुभारंभ भारत के अमृतकाल में हमारे श्रम योगियों के सर्वांगीण कल्याण के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है।

इन अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवाओं की शुरूआत के साथ बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों को कैंसर का आसानी से बेहतर उपचार मिल सकेगा। इस अवसर पर मंत्री ने ईएसआईसी के डैशबोर्ड के साथ एक नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। डैशबोर्ड ईएसआईसी अस्पतालों में संसाधनों और बिस्तरों की बेहतर निगरानी करेगा और वर्तमान निर्माण परियोेजनाओं की मौजूदा स्थिति पर नजर रखना सुनिश्चित करेगा। यादव ने कहा कि ईएसआई निगम ने ईएसआईसी अस्पतालों में कुशल चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ईएसआईसी चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम आगे बढ़ाएगा। उन्होंने और नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की बात भी कही।

Tags:    

Similar News