केंद्र सरकार का फैसला: केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना की अवधि तीन वर्ष बढ़ाने को दी मंजूरी

  • उज्जवला योजना
  • अवधि तीन वर्ष बढ़ाने को मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 14:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 से 2025-26 के दौरान 75 लाख एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की अवधि तीन वर्ष बढाये जाने को मंजूरी दे दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस पर 1650 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बार भी उज्जवला योजना के तहत पहले की तरह ही लाभार्थियों को एक भरा हुआ गैस सिलेंडर और गैस स्टोव मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आज तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं। इस फैसले के बाद अब उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हो जायेंगे।

बता दें कि पिछले महीने सरकार ने 75 लाख नए कनेक्शन का ऐलान किया था। इसके लिए फंड को अब कैबिनेट ने मंजूरी दी है। यह राशि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जारी की जाएगी। सरकार ने मई 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाते हैं।

Tags:    

Similar News