सदैव अटल: वाजपेयी के जन्मदिवस पर देश भर में कार्यक्रम करेगी भाजपा

  • देश भर में कार्यक्रम होंगे
  • वाजपेयी का जन्मदिवस
  • भाजपा करोगी कार्यक्रमों का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-15 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

25 दिसंबर को राजधानी में ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्र्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुताबिक सभी बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके अद्भुत व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है। प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन की चर्चा होगी। साथ ही प्रत्येक जिले में केन्द्र सरकार एवं भाजपा शासित राज्य सरकारों की योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा गरीब कल्याण से संबंधित सुशासन पर व्याख्यान का आयोजन होगा।

Tags:    

Similar News