भाजपा ने लाल डायरी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को घेरा
- लाल डायरी का विषय
- अशोक गहलोत खुलासा करें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के विधानसभा में डायरी लहराने और उन्हें जबरन सदन में बाहर निकालने के प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह राजस्थाना के लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन है, जब किसी विधायक के साथ ऐसा व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि गुढ़ा जिस लाल डायरी का जिक्र कर रहे हैं, उसके विषय में मुख्यमंत्री गहलोत खुलासा करें।
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि यह पूरा प्रदेश जानना चाहता है कि लाल डायरी में क्या है? उन्होंने दावा किया कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार के राज हैं। इसके तार दिल्ली में आलाकमान तक जुड़े हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से पूछा कि लाल डायरी को लेकर सरकार और उनमें इतनी घबराहट क्यों है? उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस तरह कांग्रेस के विधायकों में उस लाल डायरी को छीनने की होड़ मची हुई थी, उससे लगता है कि कहीं न कहीं उस लाल डायरी में लाल है या नहीं, लेकिन कुछ काला जरूर है। क्या इस डायरी में राजस्थान की गरीब जनता की भलाई के लिए चलाई गई योजनाओ से लूटे गए पैसों का उसमें हिसाब था?