मांग: भाजपा की चुनाव आयोग से मांग, ऊंची इमारतों में भी स्थापित करें पोलिंग बूथ

  • प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चुनाव आयोग से मिला
  • भारतीय जनता पार्टी की मांग
  • ऊंची इमारतों में भी स्थापित करें पोलिंग बूथ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-28 15:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चुनाव आयोग से मिला और आगामी चुनावों में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए ऊंची इमारतों में भी पोलिंग बूथ स्थापित कराए जाने की मांग की। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह और ओम पाठक मौजूद रहे।

चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर दो प्रमुख मांगे चुनाव आयोग के समक्ष रखीं। इसमें प्रमुख रूप से शहरी इलाकों के मतदाताओं की सहभागिता बढे इस उद्देश्य से ऊंची इमारतों में रहने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए यथासंभव उसी इमारत में ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ स्थापित किया जाए।

इसके अलावा वर्तमान में पोलिंग बूथ की 50 प्रतिशत की जाने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग को बढाकर सौ प्रतिशत किए जाने की मांग की गई। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने इन मांगों के अलावा कुछ ऑपरेशनल विषय भी चुनाव आयोग के समक्ष रखे और उस पर कार्रवाई का अनुरोध किया।


Tags:    

Similar News