भाजपा ने सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान तेज करने को कहा

  • महाजनसंपर्क अभियान
  • ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’
  • कार्यक्रम का होगा देशव्यापी प्रसारण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 15:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भोपाल में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। भाजपा ने अपने सभी संसद सदस्यों से कहा है कि वे अपने लोकसभा क्षेत्र में हर मंडल पर स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था करें।

15 हजार मंडलों में स्क्रीन पर होगा प्रसारण

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम देश भर में 15 हजार मंडलों एवं सभी बूथों पर स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी सांसदों को निर्देशित किया जा चुका है। कार्यक्रम में पार्टी के सांसदों, विधायकों, बूथों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और इस कार्यक्रम की सभी जानकारी सरल एवं नमो एप पर अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है। इसी प्रकार सांसदों से लोकसभा स्तर पर ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के अंतर्गत 1,000 विशिष्टजनों की सूचि तैयार कर उनसे संपर्क करने का कार्यक्रम तेज करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि ‘घर-घर चलो अभियान’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी को डेढ़ लाख मिस्ड कॉल का जन आशीर्वाद मिले, ऐसा गंभीर प्रयास सांसद करें।

Tags:    

Similar News