लोकसभा अध्यक्ष: भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार के पक्ष में जदयू दावेदारों में बिरला, पुरंदेश्वरी और राधामोहन
- दावेदारों में बिरला, पुरंदेश्वरी और राधामोहन का नाम शामिल
- भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार के पक्ष में जदयू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मोदी सरकार 3.0 के गठन के बाद अब लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर अटकलबाजी तेज है। लोकसभा अध्यक्ष पद पर सहयोगी दल तेलुगुदेशम पार्टी के दावे के बीच कहा जा रहा है कि भाजपा यह महत्वपूर्ण पद अपने पास ही रखेगी। आगामी 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस बीच भाजपा के सहयोगी दल जदयू ने स्पष्ट किया है कि वह लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगा। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने यहां कहा कि उनकी पार्टी उस प्रत्याशी का समर्थन करेगी, जो भाजपा द्वारा उतारा जाएगा।
त्यागी के बयान के बाद यह माना जा रहा है कि 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष भाजपा का ही होगा, किसी सहयोगी दल का नहीं। इस पद के लिए जिन चेहरों का नाम सामने आ रहा है, उनमें मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और भाजपा की आन्ध्रप्रदेश इकाई की अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी का नाम शामिल है। पुरंदेश्वरी तेलुगुदेश पार्टी के अध्यक्ष और आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की नजदीकी रिश्तेदार हैं।