विशेषाधिकार समिति की बैठक: बिधूड़ी ने दानिश अली पर किए अपनी विवादित टिप्पणी पर जताया खेद

  • आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गुरूवार को खेद जताया
  • बिधूड़ी ने दानिश अली पर की थी विवादित टिप्पणी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-07 14:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गुरूवार को खेद जताया है। लोकसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक में उन्होंने खेद जताया। विशेषाधिकार समिति की बैठक में आज रमेश बिधूड़ी और दानिश अली ने अलग-अलग उपस्थित होकर अपनी बात रखी। जानकारी के मुताबिक समिति के सामने बिधूड़ी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को लोकसभा में उनकी टिप्पणी को लेकर खेद जता चुके हैं। माना जा रहा है कि बिधूड़ी के खेद जताने के बाद अब विशेषाधिकार समिति इस मामले को समाप्त कर अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेज सकती है। दरअसल दानिश अली पर बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी के बाद खुद दानिश अली और विपक्ष के कुछ सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले को विशेषाधिकार समित को भेज दिया था। उस समय भाजपा के सांसदों ने कहा था कि चूंकि दानिश अली ने सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। बसपा सांसद के उकसावे वाले बयान के बाद ही रमेश बिधूड़ी ने विवादित टिप्पणी की।


Tags:    

Similar News