विशेष स्वच्छता अभियान: स्क्रैप बेचकर आयुष मंत्रालय ने कमाए 7 लाख रूपए, स्वास्थ्य विभाग ने की 13 लाख 70 हजार की कमाई

  • स्क्रैप बेचा
  • विशेष स्वच्छता अभियान
  • आयुष मंत्रालय ने कमाए 7 लाख
  • स्वास्थ्य विभाग ने कमाए 13 लाख 70 हजार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-01 14:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आयुष मंत्रालय ने एक माह विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। 2 अक्टूबर 2023 को शुरू इस विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मंत्रालय ने स्क्रैप के निपटान से लगभग 7 लाख रूपये का राजस्व इकट्‌ठा किया है और 2300 वर्ग फुट जगह खाली कराई है। आयुष मंत्रालय के मुताबिक 31 अक्टूबर तक चले इस अभियान के पूरा हाेने के साथ समीक्षा के लिए पहचानी गई सभी 876 फाइलों की समीक्षा की गई और उन्हें हटा दिया गया। मंत्राालय द्वारा सभी 3 राज्य संदर्भ, 75 सार्वजनिक शिकायतें, 3 प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भ और 24 सार्वजनिक शिकायत अपीलों का सफलतापूर्वक निपटान किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में 35,268 वर्ग फुट जगह हुई खाली

इस विशेष अभियान के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 22,454 फाइलों की समीक्षा की गई, 8,621 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया और 3,260 जन शिकायतों का निपटारा किया गया। विभाग के मुताबिक विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान 35,268 वर्ग फुट जगह मुक्त की गई और स्क्रैप सामग्री की बिक्री से 13 लाख 70 हजार रूपये का राजस्व जुटाया गया।

Tags:    

Similar News