सनातन धर्म को अपमानित करने वाले देश से माफी मांगें -अनुराग ठाकुर
- कांग्रेस का हाथ नफरती नेताओं के साथ क्यों है?
- अनुराग ठाकुर का निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘घमंडिया’ गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर लगातार की जा रही ओछी बयानबाजी को उनका अहंकार बताया है और इन नेताओं को देश से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि सनातन और हिंदू सभ्यता को मिटाने की कोशिश मुगलों और अंग्रेजों ने आज से नहीं, सदियों से की है, लेकिन सनातन सत्य है, शाश्वत है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता लगातार हिंदू समाज को, हिंदू धर्म को और सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं। ये देश कभी स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि राहुल गांधी कहां सो रहे हैं? जिस तरह राहुल गांधी ने नफरत का बाजार फैलाया है, ऐसे में उनका देश से माफी मांगने का समय आ गया है। राहुल गांधी देश को बताएं कि क्या आप डीएमके के नेताओं के बयानों से सहमत हैं? क्या यह कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं है? क्या यह हेट स्पीच नहीं है? अगर है तो क्या घमंडिया गठबंधन के नेताओं को देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस का हाथ नफरती नेताओं के साथ क्यों है?