नई तकनीक: अजनालेंस ने लांच किया अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो एलसीडी डिस्प्ले
अजनालेंस ने लांच किया अजनाएक्सआर एसई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कंपनी अजनालेंस ने अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो एलसीडी डिस्प्ले को बाजार में उतारा है। इन्हें इमर्सिव लर्निंग एवं कौशल विकास को सभी की पहुँच में लाने और भारत को एक्सआर में दुनिया का अग्रणी बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। एक्सआर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, दोनों की व्यापक पेशकश के साथ, एक्सआर टेक्नोलॉजी में पहल कर रही भारत की एकमात्र कंपनी के तौर पर अजनालेंस राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्सआर के परिदृश्य को नया आकार देने के लिये समर्पित है।यह सिर्फ टेक्नोलॉजी में उन्नति का मिशन नहीं है, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, स्थायित्व को बढ़ावा देने और देश को एक्सआर टेक्नोलॉजी में आगे रखने के लिये है। अजनालेंस के सह-संस्थापक एवं सीओओ पंकज राउत ने कहा कि अजनालेंस में हमारा मिशन है नवाचार को प्रेरित करना और मिक्स्ड रियलिटी के अनुभवों की असीम क्षमता से मानवीय चुनौतियों को हल करना। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में एक्सआर का अग्रणी बनने की स्थिति में है और कंपनी बदलाव के इस सफर में आगे रहने के लिये प्रतिबद्ध है। भारत में प्रतिभाओं की भरमार और टेक्नोलॉजी में नवाचार के लिये बढ़ रही इच्छा उसे एक्सआर की उन्नतियों के लिये एक आदर्श जगह बनाती है। इन एक्सआर हेडसेट्स का अनावरण अजनालेंस को न सिर्फ एक कंपनी के रूप में स्थापित करता है, बल्कि एक आंदोलन की तरह भी है, जो एक्सआर के वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी को ऊँचाई देगा।