हलचल तेज: चुनाव नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज, एनडीए और इंडिया गठबंधन की होगी बैठक
- केंद्र में सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई
- एनडीए और इंडिया गठबंधन की भी अहम बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही अब केंद्र में सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई है। इस कड़ी में बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन की भी यहां अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में नेता आगे की रणनीति तय करेंगे। साथ ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा संभव है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। वहीं, एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार, चंद्राबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
चुनाव नतीजों में एनडीए को बहुमत मिला है और इंडिया गठबंधन को भी 230 सीटें मिली है। चुनाव नतीजों के आधार पर एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी इस दिशा में प्रयास कर सकती है। कल होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में इस पर चर्चा होगी।