आग्रह: अधीर रंजन ने मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया पर उठाया सवाल

  • मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया पर उठाया सवाल
  • अधीर रंजन ने सवाल उठाया
  • राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा- उन्हें अंधेरे में रखा गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 15:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया के चयन की प्रक्रिया पर नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि इस मामले में उन्हें अंधेरे में रखा गया। उन्होने कहा कि इस चयन के दौरान सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति से लोकतांत्रिक परंपराओं को बरकरार रखने के लिए इस मामले में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

बता दें कि सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया ने 6 नवंबर को केन्द्रीय सूचना आयुक्त के प्रमुख के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसद ने लिखा, “अत्यंत दुख और भारी मन से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि केन्द्रीय सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के चयन के मामले में सभी लोकतांत्रिक मानदंडों, रीति रिवाजों और प्रक्रियाओं को ताक पर रखा गया है”। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के दौरान विपक्ष की आवाज को सुना जाता है, लेकिन इस बारे में न तो उनसे सलाह ली गई और न ही उन्हें जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों को लेकर होने वाली बैठक की तारीख बदल दी गई थी और फिर बाद में कई आग्रह के बावजूद उन्हें नियुक्ति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।

Tags:    

Similar News