यूटर्न: मोदी के पीएम बनने पर सिर मुंडवाने की बात से पलटने लगे आप नेता सोमनाथ भारती

  • मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सिर मुंडवाने की घोषणा की थी
  • सिर मुंडवाने की बात से पलटने लगे आप नेता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-05 16:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सिर मुंडवाने की घोषणा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती अब अपनी बात से पलटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा की बांसुरी स्वराज से चुनाव हार चुके भारती ने कहा था कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। ऐसे में जब एनडीए ने मोदी को फिर से सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है, तब यह पूछा जा रहा है कि सोमनाथ भारती अब अपना सिर मुंडवाएंगे? इस सवाल पर भारती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी से मुझे तकलीफ नहीं है, बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं, इससे तकलीफ है… जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है।

भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। नैतिकता के आधार पर मोदी को इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। आप नेता ने कहा कि जहां तक सिर मुंडवाने की बात है तो मैं सनातनी हूं और घर में जब मृत्यु होती है, तब मुंडन करवाया जाता है। अगर मोदी को जनादेश मिलता, तब मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, किसी की मौत हो तब संस्कार के बाद मुंडन कराया जाता है।

Tags:    

Similar News