विश्व कौशल प्रतियोगिता: हिस्सा लेंगे भारत के 60 प्रतिभागी, जयंत चौधरी बोले - आप पहले से ही विजेता
- जयंत चौधरी ने कहा - देश की नजर में आप पहले से ही विजेता हैं
- विश्व कौशल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे भारत के 60 प्रतिभागी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. विश्व कौशल प्रतियोगिता - 2024 के 47वें संस्करण में भारत का 60 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। टीम इंडिया के 60 प्रतिभागी 52 कौशलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह प्रतियोगिता 10 से 15 सितंबर तक यूरोएक्स्पो लियोन में चलेगी, जिसमें 1,400 प्रतियोगी और 1,300 विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस वैश्विक आयोजन में भारत की भागीदारी देश को कुशल प्रतिभा का वैश्विक केन्द्र बनाने के सरकार के फोकस के अनुरूप है। केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने टीम इंडिया के लिए आयोजित विदाई समारोह के दौरान कहा कि 2022 के पिछले संस्करण में हम 11वें स्थान पर रहे थे। हमारी टीम काफी प्रतिभाशाली है और हम अपना सबसे बड़ा दल भेज रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार हम टॉप 10 में होंगे। उन्होंने टीम इंडिया को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्र की नजर में आप पहले से ही विजेता हैं और विभिन्न वैश्विक उद्योगों द्वारा आपकी प्रतिभाओं की मांग की जाएगी। मंत्री ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई छोटी बात नहीं है और आपने अविश्वसनीय चुनौतियों का सामना किया है। यह हमारे प्रतिभागियों के लिए एक विशेष अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारे प्रतिभागी राजदूतों के रूप में कौशल भारत मिशन से जुड़े रहेंगे और हमारे काम, योजनाओं और पहल को जमीनी स्तर पर फैलाएंगे। विश्व कौशल- 2024 में 2.5 लाख से अधिक प्रतिभागियों के आकर्षित होने की उम्मीद है। विश्व कौशल प्रतियोगिता हर दो साल पर होती है।