मांग: शिक्षकों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम योजना लागू करें

भाजपा शिक्षक आघाड़ी का शिक्षा मंत्री को निवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 07:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिक्षकों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम योजना लागू करें इस मांग के साथ राज्य के शिक्षा विभाग में कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाजपा शिक्षक अाघाड़ी पूर्व विदर्भ के संयाेजक अनिल शिवणकर के नेतृत्व में ने शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को पचास मांगों का निवेदन सौंपा गया।

इस निवेदन में पुरानी पेंशन, 1 नवंबर 2005 के पूर्व आंशिक अनुदान पर नियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का भविष्य निधि खाता तत्काल खोले, दिव्यांग सहित 886 कार्यरत विशेष शिक्षकों को माध्यमिक स्तर पर समायोजन किया जाए, 10, 20, 30 सुनिश्चित प्रगति योजना शामिल करें, कैशलेस मेडिक्लेम योजना लागू करें, आंशिक अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों को वरिष्ठ चयन श्रेणी दी जाए, छात्रों में पढ़ने की संस्कृति को समृद्ध करने के लिए नई शैक्षिक नीति के तहत स्कूलों में ग्रंथालय और ग्रंथपाल की नियुक्ति करें, प्रत्येक स्कूल के लिए खेल और कला शिक्षक अनिवार्य रूप से नियुक्त किया जाए ऐसी कई मांगे की गईं। निवदेन देते समय डॉ. उल्हास फड़के, नरेश कामड़े, संदीप उरकुडे, पुष्पराज मेश्राम, सुधीर अनवाने, हरीश केवटे, योगेश धाडसे, रामनाथ राऊत, अशोक हजारे, प्रदीप बिबटे, प्रशांत राऊत, मनीष धर्मेजवार, राहुल अरसाडे, संजय देशपांडे व माधुरी सारडकर उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News