रोहित पवार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सरकार जानबूझकर एमआईडीसी की मंजूरी नहीं दे रही
- पीएम मोदी को लिखा पत्र
- जानबूझकर एमआईडीसी की मंजूरी नहीं दे रही सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरद गुट विधायक रोहित पवार ने अपने विधानसभा क्षेत्र कर्जत जामखेड में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की स्थापना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। रोहित ने पत्र में लिखा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एमआईडीसी की स्थापना में राज्य सरकार जानबूझकर देरी कर रही है। जिससे उनके क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से महरूम होना पड़ रहा है। रोहित ने यह पत्र गुरुवार को डाक विभाग के जरिए पीएम मोदी को भेजा है।
रोहित पवार ने कहा कि औद्योगिक विकास के मामले में कर्जत जामखेड काफी पीछे छूट गया है। पिछली सरकार ने एमआईडीसी की स्थापना को लेकर जल्द फैसला लिया था लेकिन राज्य की मौजूदा सरकार एमआईडीसी की स्थापना को रोकना चाहती है। उनके क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को अपने परिवार से दूर जाकर पुणे या मुंबई जैसे शहरों में काम ढूंढना पड़ रहा है। रोहित ने कहा कि एमआईडीसी की स्थापना के लिए उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र में एक दिन का आंदोलन भी किया था जिसमें राज्य सरकार ने उन्हें जल्द न्याय देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक सरकार औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर सकी है।
रोहित पवार ने कहा कि एमआईडीसी की स्थापना के लिए सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है लेकिन उद्योग मंत्री उदय सामंत पर फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। पत्र में रोहित पवार ने लिखा है कि अगर एमआईडीसी की स्थापना उनके क्षेत्र में हो जाती है तो हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है।