पर्यटन: राज्य सरकार मॉरीशस में बनाएगी राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने वाला केंद्र

  • मॉरीशस में बनेगा र्यटन स्थलों की जानकारी देने वाला केंद्र
  • राज्य सरकार मॉरीशस में बनाएगी केंद्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-08 16:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के लिए मॉरीशस में एक पर्यटन केंद्र और बहुउद्देशीय परिसर स्थापित करने का फैसला बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पर 8 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। शिंदे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जब मॉरीशस की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ से इस बारे में बातचीत की थी। मॉरीशस में इस पर्यटन केंद्र के बनने महाराष्ट्र में चल रहे वित्तीय निवेशों के अवसरों की जानकारी भी मिल सकेगी। इस परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर मॉरीशस के दूतावास और मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त के बीच समन्वय बनाने के लिए पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति भी बनाई जा रही है।




Tags:    

Similar News