रिजल्ट: महाराष्ट्र बोर्ड ने घोषित किए 12वी के नतीजे, कोंकण सबसे आगे, मुंबई फिसड्डी

  • लड़कियों ने फिर मारी बाजी
  • 12वी के नतीजे आए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-21 15:32 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र बोर्ड ने मंगलवार को बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल परीक्षा देने वाले 93.37 फीसदी सफल रहे हैं। सबसे अच्छा प्रदर्शन कोंकण विभाग के विद्यार्थियों का रहा विभाग के 97.51 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे है जबकि मुंबई विभाग के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है यहां 91.95 फीसदी विद्यार्थी ही सफल रहे हैं। इसके अलावा पुणे विभाग के 94.44, नागपुर विभाग के 92.12, छत्रपति संभाजी नगर के 94.08, कोल्हापुर विभाग के 94.24, अमरावती विभाग के 93, नासिक विभाग के 94.71 जबकि लातूर विभाग के 92.36 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

बारहवीं के नतीजों में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल बारहवीं की परीक्षा देने वाली 95.49 फीसदी लड़कियां सफल रहीं हैं जबकि 92.60 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल नतीजे बेहतर रहे है। पिछले साल कुल 91.25 विद्यार्थी ही सफल रहे थे जबकि इस साल 93.37 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। इस साल 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने फरवरी-मार्च में हुई परीक्षा दी थी।

Tags:    

Similar News