दापोली साईं रिसार्ट मामला: सदानंद कदम की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई

  • याचिका में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को चुनौती
  • सदानंद कदम की जमानत याचिका पर सुनवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-27 14:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुटे के नेता अनिल परब के करीबी सदानंद कदम की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। कदम ने याचिका में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी को चुनौती दी गयी है। पिछले दिनों विशेष पीएमएलए अदालत ने कदम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। न्यायमूर्ति एम.एस.कर्णिक की एकल पीठ के समक्ष 7 नवंबर को सदानंद कदम की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। याचिकाकर्ता के वकील सुदीप पासबोला ने दलील दी थी कि कदम ने रत्नागिरी के दापोली स्थित साईं रिसॉर्ट को बनवाया है। उन पर सीआरजेड का उल्लंघन कर दापोली साईं रिसार्ट बनाए जाने का आरोप है। इसमें मनी लांड्रिंग का मामला नहीं बनता है। ईडी की कदम की गिरफ्तारी गलत है। ईडी ने राजनीतिक दुर्भावना से पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब को निशाना बनाने के लिए कदम पर कार्रवाई की। बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर साईं रिसार्ट का मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को ईडी की ओर से कदम की जमानत याचिका पर दलीलें पेश की जाएगी।

Tags:    

Similar News