सियासत: दीपावली पर भाजपा और शिवसेना (उद्धव) के बीच बयानों की आतिषबाजी

  • ठाकरे परिवार सोनिया, पवार और लालू के आगे झुक गया- शेलार
  • आशीष पहले अजित पवार के 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले पर बोलें- संजय राऊत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-14 15:11 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपावली के मौके पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के दल शिवसेना (उद्धव) के दो नेताओं के बीच बयानों की आतिशबाजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे व विधायक आदित्य ठाकरे पर तीखा हमला बोला। शेलार ने कहा कि ठाकरे परिवार ने स्वाभिमान बेच दिया है। ठाकरे परिवार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार, हिंदुओं के मजाक उड़ाने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और चारा घोटाले के आरोपों में घिरे आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आगे झुक गया है। ठाकरे परिवार को महाराष्ट्र स्वाभिमान के बारे में चर्चा करने का अधिकार नहीं है। महाराष्ट्र स्वाभिमान के साथ ही खड़ा है। शेलार ने कहा कि ठाकरे परिवार तुष्टीकरण की राजनीति के लिए भगवा रंग को छोड़कर हरे रंग की ओर झुक गया है।

दूसरी ओर शेलार के आरोपों पर शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने पलटवार किया है। राऊत ने कहा कि शेलार विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन शेलार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोपों पर बोलना चाहिए। अजित पर सिंचाई घोटाले का आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था। जिसके बाद अजित सरकार में शामिल हुए थे। शेलार राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, शिवसेना (शिंदे) के सांसद राहुल शेवाले, शिवसेना (शिंदे) की सांसद भावना गवली और शिवसेना (शिंदे) के विधायक प्रताप सरनाईक के भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? राऊत ने कहा कि भाजपा ने महाविकास आघाड़ी के नेताओं को अपने दल में शामिल कर दिया है। भाजपा ने महाविकास आघाड़ी के कचरे को पूरी तरह से साफ करके अपने डंपिंग ग्राउंड में ले लिया है। शेलार पहले भाजपा में आए कचरे को साफ करवाएं।


Tags:    

Similar News