आम चुनाव से पहले मोदी सरकार को घेरने में जुटे किसान

  • नवंबर में राज्यों की राजधानियों में होगा घेराव कार्यक्रम
  • आम चुनाव से पहले मोदी सरकार को घेरने में जुटे किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 13:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. 2024 के लोक सभा चुनावों को देखते हुए किसान संगठन मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे हैं। फसलों के एमएसपी के लिए कानून लाने सहित कई आश्वासनों को पूरा करने में विफल रही सरकार के खिलाफ अगले महीने से कार्यक्रम का आगाज होगा। संयुक्त किसान मोर्चा इस लड़ाई को अब देशव्यापी बनाने की तैयारी में है।

अगस्त से होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए किसान मोर्चा की 35 सदस्यीय समिति की कल दिल्ली में बैठक हो रही है। पूर्व सांसद और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने बताया कि 9 अगस्त को जिला स्तर पर ‘कॉरपोरेट भगाओ, खेती बचाओ’ कार्यक्रम आयोजित होगा। फिर 15 अगस्त को भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए हर राज्य में ‘आजादी बचाओ, संविधान बचाओ’ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर अक्टूबर महीने के दौरान दो माह तक राज्यों में पदयात्राएं निकाली जाएगी और 26 से 28 नवंबर तक सभी राज्यों की राजधानियों में घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने लिखित आश्वासन देने के बाद भी अपना वचन पूरा नहीं किया है।

Tags:    

Similar News