महाराष्ट्र: राज्य में 700 आपले दवाखाना का तैयार होगा डैशबोर्ड, उपलब्ध कराएगी सॉफ्टवेयर

निजी कंपनी सीएसआर निधि से उपलब्ध कराएगी सॉफ्टवेयर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 15:37 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 700 हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपले दवाखाना (अपना दवाखाना) का डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा। इससे मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा। आपले दवाखाना की जियो- टैगिंग भी की जाएगी। इससे नागरिकों को अपने आसपास के दवाखाना को खोजने में आसानी हो सकेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकार ने 700 आपले दवाखाना में डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन पहल शुरू करने का फैसला लिया है। प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निधि से यह अभियान शुरू किया जाएगा।

इस कंपनी के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आपले दवाखाना के कामकाज के लिए किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर से आपला दवाखाना योजना का निगरानी और मूल्यांकन हो सकेगा। कंपनी की ओर से दो सालों तक मुफ्त में सॉफ्टवेयर की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दो सालों के बाद कंपनी ओर से स्वतंत्र निधि की व्यवस्था की जाएगी। कंपनी के सॉफ्टवेयर का मालिकाना हक स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के पास होगा। राज्य के विभिन्न शहरी में झोपड़पट्टी में रहने वाले और सामान्य नागरिकों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आपले दवाखाना शुरू किया है।

Tags:    

Similar News