बॉडी बैग खरीद मामला: किशोरी पेडणेकर ने मांगा 4 सप्ताह का समय

  • कोविड काल में बॉडी बैग खरीद में घोटाले की जांच
  • किशोरी पेडणेकर ने मांगा समय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-08 15:54 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई में कोविड काल में बॉडी बैग खरीद में घोटाले की जांच कर रही है। इसमें ईडी ने मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर को समन भेजा था। जिसके तहत उन्हें बुधवार को ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन पेडणेकर ने इस मामले से संबंधित कागजात जुटाने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है।

किशोरी पेडणेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ईडी को जो कागजात चाहिए, उन्हें इकट्ठा करने के लिए कुछ समय चाहिए। बुधवार को पूर्व मेयर के वकील राहुल आरोटे ईडी दफ्तर पहुंचे थे, ईडी के सामने उन्होंने एक लिखित निवेदन देकर 4 हफ्तों का समय मांगा। हालांकि ईडी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिवसेना (यूबीटी) की किशोरी पेडणेकर और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 420 और 120 (बी) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News