जबलपुर: सब स्टेशन में तैनात ऑपरेटरों से कराए जा रहे दो-दो काम

  • मूल काम के साथ ही कर्मियों से उपभोक्ताओं को कराए जा रहे फोन
  • विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटरों को कई वर्षों से साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है।
  • संवेदनशील कार्य होने के बाद भी कर्मचारियों को दोहरा कार्य करना पड़ रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-19 08:33 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशनों में काम करने वाले ऑपरेटरों से एक वेतन के बदले दो-दो काम करवाए जा रहे हैं। इसको लेकर बिजली कंपनी के ऑपरेटरों में असंतोष है।

बताया जाता है कि इन दिनों बिजली विभाग विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटरों को उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली के लिए फोन कॉल करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटरों को कई वर्षों से साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है।

इससे कर्मियाें में आक्रोश पनप रहा है। छुट्टी नहीं मिलने के बाद अब ऑपरेटरों को एक नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बताया जाता है कि प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ उपभोक्ताओं को प्रत्येक ऑपरेटर से कॉल लगवाया जाता है, साथ ही इसकी जानकारी भी अपने कार्यालय को देनी होती है कि उसने कुल कितने उपभोक्ताओं को कॉल किया है।

जिम्मेदारी सिर्फ सब स्टेशन को संभालने की

कर्मचारियों का कहना है कि बिजली ऑपरेटर का कार्य सिर्फ विद्युत सब स्टेशन को संभालना होता है और बिजली में फाॅल्ट आने पर इनको मुस्तैदी से काम करना पड़ता है। इसके बावजूद संवेदनशील कार्य होने के बाद भी कर्मचारियों को दोहरा कार्य करना पड़ रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

ऑफिस में फ्री समय में ऑपरेटरों से फोन करने को कहा गया है। यदि उनके पास पहले से ही काम है तो वे उसे ही कर रहे हैं।

- संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री सिटी सर्किल

Tags:    

Similar News