Jabalur News: हिरन नदी में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत, तीन को बचाया

पाटन थाना क्षेत्र में ककरेहटा घाट की घटना, मझौली में एक युवक डूबा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-12 16:17 GMT

Jabalpur News। पाटन थाना क्षेत्र में हिरन नदी पर पड़ने वाले ग्राम ककरेहटा घाट पर मंगलवार की दोपहर नहाते समय 5 बच्चे नदी में डूब गये थे। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चों को गोताखोरों ने सुरक्षित बचा लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों शवों को पीएम के लिए पाटन अस्पताल पहुँचा कर घटना की जाँच शुरू की। वहीं मझौली में भी सोमवार को हिरन नदी में एक 21 वर्षीय युवक डूब गया था, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटन के गुरु मोहल्ला निवासी गुड्डू पटैल का बेटा कार्तिक पटैल उम्र 12 वर्ष मोहल्ले में रहने वाले मनोज बर्मन के पुत्र उदय बर्मन उम्र 12 वर्ष, राज रैकवार उम्र 13 वर्ष, कनिष्ठ राठौर उम्र 10 वर्ष एवं सुदीप रैकवार उम्र 12 वर्ष के साथ दोपहर में खेलने के लिए गाड़ाघाट गये थे। खेलने के बाद पाँचों बच्चों ने हिरन नदी में नहाने का प्लान बनाया और फिर ककरेहटा घाट पहुँचे थे। घाट पर पहुँचकर सभी नदी में नहा रहे थे। इस दौरान कार्तिक और उदय गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख राज, कनिष्ठ और सुदीप ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और वे भी डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख वहाँ मौजूद गोताखाेरों ने नदी में छलाँग लगाई अौर राज, कनिष्ठ और सुदीप को नदी से बाहर निकाल कर किनारे पर छोड़ा, वहीं दोबारा नदी में छलाँग लगाकर कार्तिक व उदय की तलाश कर कुछ देर में उन्हें नदी से बाहर निकाला लेकिन उनकी साँसें थम चुकी थीं।

15 फीट गहरे पानी मंे मिले दोनों

स्थानीय गोताखोर गुड्डू बर्मन ने पुलिस को बताया कि नदी में नहाते समय कार्तिक व उदय गहरे पानी मंे डूब गये थे। जानकारी लगने पर उसने नदी में छलाँग लगाई और करीब 15 फीट गहरे पानी में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी साँसें थम चुकी थीं।

परिवार में छाया मातम

जानकारी के अनुसार गुड्डू पटैल का बेटा कार्तिक निजी स्कूल व उदय सरकारी स्कूल में पढ़ता था। उदय का एक बड़ा भाई है, वहीं कार्तिक का एक बड़ा भाई व एक छोटी बहन है। हादसे में कार्तिक व उदय की मौत होने की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुँच गये। उनके परिवार में मातम छा गया, वहीं मोहल्ले मंे भी सन्नाटा पसरा है। परिजनों के अनुसार पीएम के बाद बुधवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नदी में डूबे युवक की तलाश

उधर मझौली पुलिस के अनुसार ग्राम पोनिया निवासी 21 वर्षीय रोहित गोंड पिता राजभान सोमवार को हिरन नदी में नहाने गया था। वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले तो नाहनदेवी घाट पर उसके कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने स्थानीय गोताखाेराें की मदद से रोहित की तलाश कराई लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। मंगलवार को होमगार्ड की टीम उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।  

Similar News